
Dakhal News

हर दिन नारी के सम्मान में सर झुकाना है
भारीतय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के स्थापना दिवस के मौके पर संघ ने अपने स्थापना दिवस को महिला सम्मान समारोह के रूप में मनाया हालाँकि 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है लेकिन महिलाओं के सम्मान में केवल एक दिन नहीं है SBI के अधिकारियों का कहना है महिलाओं के सम्मान में हम 365 दिन भी अगर उनका सम्मान करें तो कम है इसी कड़ी में एसबीआई की भोपाल ब्रांच द्वारा आज महिलाओं के सम्मान में नारी सम्मान कार्यक्रम किया गया जिसमें मध्य प्रदेश की विभिन्न एसबीआई शाखाओं की महिला अधिकारी पहुंची कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कृष्णा गौर एवं दखल न्यूज़ की संपादक शेफाली गुप्ता ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री कृष्णा गौर और दख़ल की संपादक शैफाली गुप्ता का स्वागत SBI अधिकारी संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव महासचिव संजीव मिश्रा ने किया इस मौके पर एसबीआई की महिला अधिकारीयों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया किसी ने गाना गया ,तो किसी ने डांस किया किसी ने नाटक के माध्यम से अपनी भावनाओं को सभी के सामने रखा इस मौके पर महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कृष्णा गौर ने कहा स्त्रियों को कभीं भी अब कमतर कर के नहीं आंका जा सकता। ऐसा कौन सा काम हैं जहाँ महिलाओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन नहीं किया शेफाली गुप्ता ने नारी की शक्ति और उसकी व्यथा को एक कविता के जरिये सबके सामने रखा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |