Dakhal News
21 January 2025लोगो ने इसे माना चमत्कार
अमरपाटन के गढोली के पासमें एक नीम के पेड़ से पिछले तीन दिनों से दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं और इसे चमत्कार मानकर पूजा कर रहे है हलाकि मैहर के बाबा तालाब के पास से भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहा हफ्तों तक नीम के पेड़ से दूध टपकता रहा करीब 15 वर्ष पुराने इस नीम के पेड़ से अचानक सफेद दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा है जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को लगी तो वह बोतल और अन्य चीज लेकर उसको लाने के लिए पहुंच रहे हैं पेड़ की लोग पूजा भी कर रहे हैं हालांकि, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं अभी भी ग्रामीण इसे चमत्कार ही मन रहे है ग्रामीणों की माने तो इस नीम के पेड़ मे जोगनी माता का वास है लोग इस घटना को जोगणिया माता की कृपा मान के पूजा पाठ कर इससे मुरादें मांग रहे हैं
Dakhal News
19 March 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|