Dakhal News
21 January 2025गणेश जोशी :बीज किसान के प्राण होते हैं
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में उद्यान विभाग द्वारा तैयार विभिन्न औद्यानिक निवेशों की गुणवत्तायुक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर का अनावरण किया इस दौरान उद्यान विभाग से जुड़े कई अधिकारीगण मौजूद रहे विगत माह हुई कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को वार्षिक कार्य कैलेंडर को जारी करने के निर्देश दिए थे इस दौरान उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिनके कुशल निर्देश नेतृत्व में भारतवर्ष के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी औद्यानिकी को बढ़ावा देते हुए कृषकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है इस दौरान गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया उन्होंने कहा राज्य में मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य में औद्यानिक का समग्र विकास करते हुए कास्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं
Dakhal News
13 March 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|