
Dakhal News

वेडिंग सीजन के लिए स्प्रिंग समर कलेक्शन
भोपाल के मानस भवन में आयोजित सिल्क इंडिया एग्जीबिशन में बनारसी से लेकर बालूचरी और कांजीवरम से लेकर कलमकारी जैसी प्रसिद्ध हेण्डलूम सिल्क साड़ियाँ प्रदर्शित की गई हैं जहाँ देश के विविध प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वैरायटी का चुनिंदा वैवाहिक संग्रह प्रदर्शित किया गया है यहाँ प्रस्तुत विशिष्ट संग्रह में बनारसी सिल्क साड़ियाँ, तमिलनाडु से कोयम्बटोर सिल्क, कॉजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलुरु सिल्क, क्रेप और जार्जेट साड़ी, कोलकाता की बालुचरी, आन्ध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रेस मटेरियल उपाडा, गड़वाल, धर्मावरम, प्योर सिल्क साड़ी, बिहार से टसर, भागलपुर सिल्क ड्रेस, मटेरियल, पश्चिम बंगाल से कांथा वर्क साड़ियाँ, राजस्थानी ब्लॉक हैण्डप्रिंट, जयपुरी कुर्ती, ब्लॉक प्रिंट, सांगनेरी प्रिंट, कोटा डोरिया खादी सिल्क एवं उड़ीसा की संबलपुरी कॉटन साड़ियां व कॉटन ड्रेस मटेरियल सम्मिलित किए गए है विभिन्न राज्यों से आए हैंडलूम कारीगरों का कहना है कि यहाँ कारीगर सीधे ग्राहकों तक पहुंचता है कारीगरो द्वारा बनाई गई चीजों की सही कीमत उसे मिलती है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |