
Dakhal News

जनता साफ पानी के लिए करती है टैक्स जमा
साफ स्वच्छ पानी की सप्लाई के लिए जनता टैक्स जमा तो करती है इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो होती परासिया में माइंस के गंदे पानी की सप्लाई जारी है जिससे कारण लोगो को स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
माइंस के गंदे पानी की सप्लाई को लेकर कांग्रेस नेता वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में परासिया में जनता ने धरना प्रदर्शन किया शहर में भाजपा की परिषद बने लगभग दो वर्ष हो गए लेकिन आज भी जनता मुलभूत समस्याओं के वजह से तरस रही है नता से साफ स्वच्छ पानी की सप्लाई के लिए टैक्स तो जमा कराया जाता है लेकिन पानी के रूप में माइंस के गंदे पानी की सप्लाई से लोग लोग परशान हैं उन के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है लोगों को पेट गले सहित शरीर त्वचा संबंधित बीमारी हो रही है माइंस के गंदे पानी की सप्लाई को लेकर कांग्रेसी पार्षदों और जनता ने एसडीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया सीएमओ के लिखित आश्वासन देने के बाद कांग्रेस के पार्षद और जनता ने 3 दिन की चेतावनी देते हुए धरना समाप्त किया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |