Patrakar Priyanshi Chaturvedi
तमंचे के साथ दो तार चोर पकडे गए
तमंचा लेकर बिजली के तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा है इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किये गए हैं
थाना झनकईया ने आर्म्स एक्ट में 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया ये बदमाश तमंचा रखकर बिजली के तार चोरी किया करते थे पुलिस ने शहीद रुमाल गेट लोहियाहेड के समीप से इन चोरों को पकड़ा इनके नाम अनिल कुमार और रजवंत सिंह बताये गए हैं इनके पास से बिजली के लोहे और एल्यूमीनियम की 338 कटी तारों साथ एक बुलेरो और मारूति के साथ गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो तमंचे और जिन्दा कारतूस भी मिले हैं
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |