Dakhal News
21 January 2025
नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई चरस
नेपाल से भारत 25 किलो चरस की तस्करी की जा रही थी इन तस्करों को चंपावत जनपद के बनबसा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस
टीम ने धार दबोचा चरस की कीमत 50 लाख बताई जा रही हैं
बनबसा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई 25 किलो से ज्यादा चरस के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 50 लाख के आसपास आंकी जा रही है
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा एसओजी एवं एटीएफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर की जा रही चेकिंग के दौरान टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर कमल पथ के पास एक होंडा सिटी कार UK07 AY 1771 को चेकिंग के दौरान रोका चेकिंग में कार की चेचिस के नीचे बने मॉडिफाई केबिन में 16 पारदर्शी पनियों के बंडल के रूप में 15 किलो 747 ग्राम एवं कार में ही रखें एक अन्य बैग से 9 किलो 940 ग्राम चरस बरामद की गई कार में सवार दोनों व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में दोनों व्यक्तियों की पहचान विशाल गुप्ता निवासी बदायूं एवं बृजेश कुमार गुप्ता निवासी थाना दातागंज बदायूं के रूप में हुई दोनों ने बताया कि उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कार में मोडिफिकेशन
करवा हैं यह केबिन बरेली में ही बनवाया था जिससे कि वह आसानी से चरस की तस्करी कर सकें यह चरस उनके मित्र नेपाली तस्करों के द्वारा उनको दी गई थी जिसे उन्हें बदायूं ले जाना था जहां इस चरस को बेचकर वह मोटी कमाई करने वाले थे
Dakhal News
11 February 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|