25 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
25 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 

नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई चरस

 

नेपाल से भारत 25 किलो चरस की तस्करी की जा रही थी  इन तस्करों को चंपावत जनपद के बनबसा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस

टीम ने धार दबोचा चरस की कीमत 50 लाख बताई जा रही हैं   

बनबसा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं  नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई 25 किलो से ज्यादा चरस के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं  पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 50 लाख के आसपास आंकी जा रही है

  पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा एसओजी एवं एटीएफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर की जा रही चेकिंग के दौरान टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर कमल पथ के पास एक होंडा सिटी कार UK07 AY 1771 को चेकिंग के दौरान रोका चेकिंग में कार की चेचिस के नीचे बने मॉडिफाई केबिन में 16 पारदर्शी पनियों के बंडल के रूप में 15 किलो 747 ग्राम एवं कार में ही रखें एक अन्य बैग से 9 किलो 940 ग्राम चरस बरामद की गई  कार में सवार दोनों व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया   पूछताछ में दोनों व्यक्तियों की पहचान विशाल गुप्ता निवासी बदायूं एवं बृजेश कुमार गुप्ता निवासी थाना दातागंज बदायूं के रूप में हुई   दोनों ने बताया कि उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कार में मोडिफिकेशन

करवा हैं यह केबिन बरेली में ही बनवाया था  जिससे कि वह आसानी से चरस की तस्करी कर सकें  यह चरस उनके मित्र नेपाली तस्करों के द्वारा उनको दी गई थी  जिसे उन्हें बदायूं ले जाना था जहां इस चरस को बेचकर वह मोटी कमाई करने वाले थे 

 

Dakhal News 11 February 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.