Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की गई जान
सिंगरौली में सड़क किनारे बागवानी करते अधेड़ की एक तेज रफ़्तार वाहन ने जान ले ली घटना के बाद गुस्से में लोगो ने चक्का जाम कर दिया सिंगरौली जिले के बरगवां थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी में रविवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की जान चली गई तेज रफ़्तार वाहन क्रमांक RJ 06EA 4985 की जिसकी चपेट में सड़क किनारे बागवानी कर रहे वंशरूप सिंह आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है सूचना मिलने पर एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे एवं निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |