
Dakhal News

बनभूलपूरा वा अन्य जगह पर कर्फ्यू में ढील
इंटरनेट सेवा पूरी तरफ़ा से हैं बंद
नैनीताल एसएसपी मीणा ने दी जानकारी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार की शाम को हुए उपद्रव मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है अब तक पुलिस ने तीन अलग-अलग FIR दर्ज की है जिसमें अब तक पांच लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में ग़ैर-क़ानूनी तरीके से बने एक मदरसे को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान तभी स्थानीय लोगों ने पत्थरबाज़ी और आगज़नी की गई मदरसे को हटाने के काम में नगरपालिका के कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल थे सभी बुरी तरह घायल हुए उपद्रवी भीड़ ने कई वाहन जला दिए .गुरुवार को भड़की हिंसा में पांच लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी हल्द्वानी में दहशत का मौहाल बन हुआ हैं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है अब तक पुलिस ने तीन अलग-अलग FIR दर्ज की है जिसमें अब तक पांच लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है जबकि अन्य उपद्रवियों को चिन्हित करने का काम चल रहा है एसएसपी ने कहा कि किसकी मौत कैसे हुई यह अभी जांच का विषय है और इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड कौन है इसकी भी जांच की जा रही है फिलहाल प्रशासन ने हालात को देखते हुए बनभूलपूरा क्षेत्र के अलावा अन्य जगह पर कर्फ्यू पर ढील दी है और आवश्यक सेवाएं बहाल की गई हैं जबकि इंटरनेट अभी भी पूरी तरह बंद है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |