गडकरी के सुझावों पर विचार के लिए टास्क फोर्स
गडकरी के सुझावों पर विचार के लिए  टास्क फोर्स

फरवरी में  केन -बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई...मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने   प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी को पार्वती -काली सिंध- चंबल लिंक परियोजना के लिए धन्यवाद दिया   अब  फरवरी में  केन -बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन किया जाएगा
कैबिनेट बैठक के बारे में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा लगभग दो दशक से लंबित पार्वती- काली सिंध- चंबल लिंक परियोजना, प्रधानमंत्री   मोदी की पहल से अब मूर्त रूप ले सकेगी  इससे मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्र के 12 जिले और पूर्वी राजस्थान के 13 जिले लाभान्वित होंगे, इन क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी तथा, सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए  भी पानी उपलब्ध होगा   उन्होंने जानकारी दी की 75000 करोड़ की इस परियोजना में राज्यांश मात्र 10% है, 90% राशि केंद्र शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी
उन्होंने कहा  केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा दी गई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात से प्रदेश के सभी संभागों में त्वरित और सुगम सड़क परिवहन की सुविधा  मिलेगी  केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा कृषि और उद्योग क्षेत्र के संबंध में दिए गए सुझावों के क्रियान्वयन  तथा इस संबंध में आवश्यक समन्वय के लिए विशेष  टास्क फोर्स  गठित किया जाएगा



Dakhal News 31 January 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.