
Dakhal News

अब एकदम स्वस्थ्य हैं रेस्क्यू किये गए उल्लू
बैतूल से रेस्क्यू किये गए दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लुओं की हालत गंभीर थी इनका इलाज मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में किया गया और स्वस्थ्य होते जी इन्हें जंगल में छोड़ दिया गया
पिछले दिनों बैतूल मे दुर्लभ प्रजाति के बर्न आउल के पांच बच्चों का रेस्क्यू किया गया था जिनकी हालत काफ़ी नाजुक थी इन उल्लू के बच्चों को इलाज के लिए मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी लाया गया था जहाँ डॉक्टर्स की टीम ने दो महीने तक इन उल्लू के बच्चों का परिक्षण कर इनका इलाज किया ज़ब इनकी हालत पूर्णतः ठीक हो गयी और इनके पंख निकल आये तो सभी को खुले आसमान छोड़ दिया गया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |