
Dakhal News

भगवा झंडा लेकर अमन निकल पड़ा अयोध्या,माँ हुई भावुक
मन में बसे राम तो फिर किस बात की परवाह हम बात कर रहे है छतरपुर के अमन की जिसकी उम्र 15 वर्ष है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुँचने के लिए के लिए अमन ने अयोध्या के लिए 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन जैसे जैसे नजदीक जैसे जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे रामभक्त कुछ नया करने मे लगे है। छतरपुर के रहने वाले 15 साल के अमन रावत हाथ में भगवा ध्वज लिए पैदल ही रामलला के दर्शन करने के लिए 450 किलोमीटर दूर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं। जय श्रीराम का उदघोष करते हुये अमन यह यात्रा पैदल और दौड़कर पूरा करेगा। अपने बेटे अमन को उसके इस रामकाज के लिये उसकी मां भी विदा करने आई ,लेकिन वह बेटे की ललक देखकर भावुक हो गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |