Dakhal News
21 January 2025सीएम मोहन यादव ने समझाया प्रबोधन का अर्थ
नए विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रबोधन का अर्थ यह है कि प्रशिक्षण के पहले हम उस विषय में डूब जाएं। इस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की। मध्य प्रदेश विधानसभा एव लोकसभा के संयुक्त तत्वाधान में नव निर्वाचित सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला , मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार एवं वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गी नजर आए। जहा सबका सम्मान संविधान की पुस्तक एवं शॉल श्री फल देकर किया गया...प्रबोधन कार्यक्रम के पहले सत्र में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रबोधन का अर्थ यह है कि प्रशिक्षण के पहले हम उस विषय में डूब जाएं। हमारे आचरण , व्यवहार , ज्ञान एवं अपने सूक्ष्म शरीर, बाह्य शरीर का एकाकार करने का जो भाव हम धारण करते हैं तो इसका मतलब प्रबोधन है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लोकतंत्र के मंदिर संसद की चौखट पर अपना सिर झुका कर जो अहसास हमें कराया है उससे बड़ा प्रबोधन आज के लोकतंत्र का नहीं हो सकता। उन्होंने कहा लोकसभा हो या विधान सभा हम एक बड़ी आबादी के माध्यम से लगभग 3 लाख या 2.50 लाख मतदाताओं का मान, सम्मान, भाव एवं विश्वास लेकर विधानसभा में आते हैं।
Dakhal News
9 January 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|