Dakhal News
21 January 2025पुलिस सर्विलेंस सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस पुलिस सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए अधिकारीयों को दिए हैं। मीणा लालकुआँ कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहंचे और उन्होंने फरियादियों के बारे में भी जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने लालकुआँ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। जिसमे कोतवाली परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक मीणा ने सर्विलांस रूम, सीसीटवी रूम, बैरक और हवालात का भी बारीकी से निरीक्षण किया। प्रपत्रों का निरीक्षण कर रजिस्टर में अंकित फरियादियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी सर्विलांस रूम में हर वक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर उसमें बारीकी से निगाह रखने को निर्देशित किया गया है और सिस्टम को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
Dakhal News
9 January 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|