
Dakhal News

बॉलीवुड के इस धांसू निर्देशक ने खेला दांव
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर मूवी 'टाइगर 3' की सफलता के बाद अगली फिल्मों में बिजी हो चुके हैं। सुपरस्टार जल्दी ही निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बैनर तले बनने वाली मूवी 'द बुल' में नजर आएंगे। इस बीच खबर है कि सुपरस्टार सलमान खान के हाथ एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म लग गई है। जिसका टाइटल 'बब्बर शेर' बताया गया है। इतना ही नहीं, दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को सुपरस्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर खान बनाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर कबीर खान ने सुपरस्टार सलमान खान को अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है। ये निर्देशक कबीर खान का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। सुनने में आया है कबीर खान की इस फिल्म के लिए मेकर्स इंडस्ट्री के कई और स्टार्स के साथ भी संपर्क में हैं। मगर कबीर खान इस मूवी में सिर्फ सलमान खान को ही कास्ट करना चाहते हैं। जिसकी वजह से उन्होंने 'भाईजान' को अप्रोच तक किया है। सलमान खान और कबीर खान का पुराना और दोस्ती का गहरा रिश्ता रहा है। दोनों ने एक साथ 3 फिल्में दर्शकों को दीं। जिसमें से दो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। जबकि, तीसरी मूवी 'ट्यूबलाइट' को दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला। ये मूवी सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं कर पाई थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |