अदाणी ने बुलंद किए छात्रों के हौसले
अदाणी ने बुलंद किए छात्रों के हौसले

 बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन

 

अदाणी फाउंडेशन की 'एकलव्य' छात्रवृत्ति योजना ने विद्यार्थियों  के हौसले बुलंद कर दिए हैं। जरूरतमंद और होनहार बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए अडानी फाउंडेशन वित्तीय मदद देकर प्रोत्साहित करता है। सिंगरौली के सरई तहसील के  धिरौली एवं सुलियरी परियोजना से प्रभावित गांवों के जरूरतमंद और होनहार बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के द्वारा 'एकलव्य' छात्रवृत्ति योजना के तहत  वित्तीय सहायता प्रदान  की जा रही है। झलरी गांव स्थित अदाणी ग्रुप के दफ्तर  में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंगरौली के चीफ ऑफ़ क्लस्टर बच्चा प्रसाद, देवसर विधायक डॉ. राजेन्द्र मेश्राम एवं  क्लस्टर एचआर हेड  विकास सिंह के हाथों ऐसे छात्रों को चेक प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। प्रथम चरण में 25 छात्रों का चयन किया गया है। वहीं छात्रवृत्ति की राशि पाकर इन बच्चों के चेहरे खिल उठे। गौरतबल है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा 'एकलव्य' छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत योग्य छात्रों को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता मिलती है और पाठ्यक्रम शुल्क सीधे कॉलेज या संस्थान में जमा किया जाता है। 

 

Dakhal News 4 January 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.