कलेक्टर गुप्ता ने लगाई चौपाल

 चौपाल के जरिये ग्रामीणों से चर्चा

 

एमपी में अफसर शाही पर नकेल कसना शुरू हुआ  उसके बाद देवास के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता चौपाल लगाए नजर आये। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्यायों का निराकरण करवाया। शाजापुर के बदमिजाज कलेक्टर  किशोर कन्याल को हटाए जानेके बाद  अफसरों की कार्यप्रणाली में बदलाव देखने को मिल रहा है। देवास जिले के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ग्राम पंचायत बड़ौदा माफी व ग्राम पंचायत भामर के डाबर गांव में पहुचेे और चौपाल लगा कर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने जनसंवाद के माध्यम से लोगो की समस्या का निराकरण किया, इस दौरान नल जल योजन वाले पाईप लाईन कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने की बात कही।  कलैक्टर गुप्ता ने बताया   जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी है, जिसमे टेंचिंग ग्राउंड, पुनर्वास की समस्या, पीएचई की समस्या के साथ हेल्थ की समस्या के मुद्दे भी सामने आए हैं। इन सभी मुद्दे को नोट किया गया है और इनका जल्द समाधान किया जाएगा।  

Dakhal News 4 January 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.