
Dakhal News

125 निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया
भोपाल बार एसोसिएशन के चुनाव आठ जनवरी को होंगे। इसके लिए वकील पूरी तरह तैयार हैं। इस चुनाव के 125 निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। बार एसोसिएशन का द्वि-वर्षीय निर्वाचन 8 जनवरी को होने ज रहे है। मुख्य चुनाव अधिकारी रवीन्द्र तिवारी ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन, भोपाल में साढ़े आठ हजार अधिवक्ता पंजीकृत है। मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल की वेरीफिकेशन लिस्ट के अनुसार 4616 अधिवक्ता मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष तथा पुरुष/महिला कार्यकारिणी सदस्य के 24 पदों पर 96 प्रत्याशी मैदान में है। निर्वाचन को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी रवीन्द्र तिवारी के नेतृत्व में 17 अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी लगभग 125 निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |