
Dakhal News

शाहरुख खान की 'डंकी' के आगे झुकने को तैयार नहीं 'सालार', देखें आंकड़े
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और सुपरस्टार प्रभास की मूवी 'सालार' के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 1 हफ्ता पूरा हो चुका है। बीते एक हफ्ते में दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई के आंकड़े पेश किए हैं। हालांकि इस रेस में 'डंकी' से आगे 'सालार' निकलती दिखी है। रिलीज के दूसरे शनिवार के दिन भी इन दोनों ही फिल्मों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। जिसकी वजह से दोनों ही फिल्मों के अच्छी कमाई के आंकड़े सामने आते दिखे हैं। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में सामने आ रही अर्ली एस्टिमेट्स की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' ने अच्छी कमाई हासिल की है। रिपोर्ट्स की मानें तो 10वें दिन इस फिल्म ने हिंदी सिनेमाघरों से डबल डिजिट में कमाई हाासिल की है। सैक्निल्क.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की डंकी दसवें दिन 10 करोड़ रुपये की रेंज में कमाई हासिल कर लेगी। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 177 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने वाला है। ये फिल्म पहले ही 9वें दिन तक अपने खाते में कुल 167 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज कर चुकी है। इसके साथ ही शाहरुख खान स्टारर मूवी अब 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने की कोशिश में होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |