
Dakhal News

फिर वर्दी पहनेंगे राम चरण
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' को लेकर खूब सुर्खियों में है। ये साल (2023) काफी शानदार रहा। ये साल शाहरुख खान की 3 फिल्में सुपरहिट रही। उनकी फिल्म 'पठान' और 'जवान' के बाद 'डंकी' भी सुपरहिट फिल्मों के क्लब में शामिल हो चुकी है। चर्चा में ये सामने आ रहा है की अब शाहरुख के हाथ अब यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'धूम 4' हाथ लगने वाली है। खबर है कि निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपनी इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट के लिए किंग खान को अप्रोच किया है। इतना ही नहीं, खबर है कि धूम सीरीज के चौथे भाग में अभिषेक बच्चन भी रिप्लेस होने वाले हैं।खबर है कि शाहरुख खान जहां धूम 4 में चोर का किरदार निभाते दिखेंगे। तो वहीं, राम चरण मूवी में पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे। हालांकि अभी इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन दिन भर सोशल मीडिया पर धूम 4 को लेकर काफी बज रहा। जिसके बाद एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया में काफी खलबली मची रही। रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण को भी यशराज फिल्म्स की ओर से फिल्म के लिए ऑफर भेजा गया है। सुनने में आया है कि इसका ऐलान मेकर्स आने वाले दिनों में करने वाले हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |