
Dakhal News

भारमल बाबा की समाधि पर धामी ने लिया आशीर्वाद
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े थे इसके बाद धामी बाबा भारमल की समाधि पर पहुंचे और प्रदेश की उन्नति के लिए पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने घोसीकुआ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया और वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं स्थानीय लाभार्थियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं उन योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई।मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु ऑर्गेनिक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, स्टे होम योजना, तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम, पर्यटन एवं संस्कृतिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की। इसके बाद पुष्कर सिंह धामी बाबा भारमल के समाधि स्थल पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने स्थान के प्रमुख बाबा हरी गिरी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई और प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की मंगल कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भंडारे में आए भक्तों को अपने हाथ से भोजन प्रसाद भी परोसा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |