
Dakhal News

नेता और अधिकारी की सिफारिश पर नौकरी
NCL की परियोजनाओं में काम देने के लिए पैसे मांगे जाने के आरोपों के बीच सामने आया कि यहाँ नेताओं और अधिकारीयों की सिफारिश पर नौकरियां लगाईं जाती हैं। अब सवाल ये है की क्या नौकरी के एवज में अधिकारी और नेता पैसे लेते हैं। सिंगरौली NCL मुख्यालय के झिंगुरदा परियोजना में ओबी हटाने का काम कर रही कलिंगा कंपनी के HR से जब कर्मचारियों की भर्ती और भर्ती में हो रही। घूसखोरी और धांधली को लेकर सवाल किया गया तो कंपनी के अधिकारी ने बताया इस परियोजना में कार्यरत सारे कर्मचारी किसी न किसी एनसीएल अधिकारी या क्षेत्रीय नेता के माध्यम से ही रखे गए हैं। अगर कंपनी में कार्य करने के लिए किसी नेता या NCL के अधिकारी ने पैसा लेकर भर्ती कराया हो तो उसमें कंपनी प्रबंधन का कोई रोल नहीं है। ना ही कोई जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 70% क्षेत्रीय एवं विस्थापित युवा बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाए।अभी तक कई कंपनियों के प्रबंधन पर पैसा लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया जाता रहा है लेकिन झिंगुरदा परियोजना की कलिंगा कंपनी प्रबंधन पर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |