
Dakhal News

चौथे दिन 'डंकी' ने कमाए इतने रूपए
शाहरुख़ खान के लिए 2023 का ये साल काफी शानदार रहा है। शाहरुख़ ने इस साल में अपनी बैक टू बैक शानदार हिट फिल्म दी हैं। बॉक्स ऑफिस में पहले 'पठान' ने खूब कमाई की। उसके कुछ समय बाद फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले। इन दो फिल्मो के बाद शाहरुख़ की ये साल की आखिरी फिल्म 'डंकी' भी रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज होते ही खूब कमाई कर रही है। 'डंकी' को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। आपको बतादें 'डंकी' चौथे दिन अच्छी कमाई कर रही है। शाहरुख खान की इस फिल्म ने साउथ के जाने-माने स्टार प्रभास की 'सालार' को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए जानते है दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है। शाहरुख खान की 'डंकी' रिलीज के बाद काफी धीमी कमाई कर रही थीं, लेकिन फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शाहरुख खान की 'डंकी' ने रिलीज से चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' चौथे दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 31.5 करोड़ कमाने वाली है। तो वहीं प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन डंकी से काफी पीछे है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |