
Dakhal News

खुले में मांस की दुकानों पर पाबंदी के दिशानिर्देश
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए की मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों ध्वनि प्रदूषण रोका जाए और खुले में मांस मछली की बिक्री न हो। इसके बाद सभी जगह प्रशासन ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। नये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ध्वनि प्रदूषण और खुले में बिकने वाले मांस की दुकानों में पाबंदी के दिशानिर्देश दिए गए थे। उसी के प्रतिपालन में परासिया में प्रशासन ने राजनेताओं ,सामाजिक संस्थाओं , मंदिर मस्जिदों के पुजारी और मोलवियों और खुले में मांस बेचने वाले दुकानदारो को बुलाकर शासन की दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए समय दिया गया। समय सीमा के अंदर यह काम नहीं हुए तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अनुविभाग के अधिकारियों द्वारा चांदामेटा थाने में इस मसले पर बैठक का आयोजन किया गया। अधिकारियों द्वारा जनसमुदाय को शासन के दिशानिर्देश का पालन करने को कहा गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |