
Dakhal News

साउथ स्टार ने पहले दिन किंग खान को दी मात
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म 'सालार' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर होने वाली है। दोनों फिल्मो की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है। कुछ दिनों पहले यूएस से एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए थे। इन आंकड़ों की माने तो प्रभास की फिल्म 'सालार' शाहरुख की फिल्म 'डंकी' पर भारी पड़ रही है। विदेशों के बाद अब भारत में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दोनों ही फिल्में एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है।शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की फिल्म 'सालार' के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिलने वाला है। जहां शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, तो वहीं प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसी बीच दोनों की फिल्मों की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की फिल्म 'सालार' के 52187 टिकट सेल हो गए है। जिस से फिल्म ने 1.07 करोड़ रुपये कमा चुकी है। तो वहीं 'डंकी' के अभी तक 23101 टिकट सेल हुए। इस से शाहरुख खान की फिल्म ने 86.82 लाख रुपये कमाए है। दो ही फिल्में एडवांस बुकिंग में जमकर कमाई करती हुआ दिखाई दीं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |