
Dakhal News

सबसे बड़े तार्किक विद्वान थे आचर्य रजनीश
ओशो मतलब आचर्य रजनीश लोग उन्हें छह कर भी कभी भुला नहीं सकते उनकी जयंती के अवसर पर ओशो के चाहने वालों ने उन्हें याद किया और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। बैढ़न के चाचा नेहरू पार्क में ओशो आचर्य रजनीश का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया ओशो के अनन्य अनुयाई टीएचडीसी आईएल के अधिकारी डॉक्टर मनोज रांगड़ ऊर्फ स्वामी बोधि ने कहा कि भगवान ओशो का जन्म इसी मध्य प्रदेश की धरती पर जबलपुर के पास कुचवाड़ा मे हुआ था ओशो जबलपुर महाविद्यालय में प्रोफेसर हुआ करते थे वहां से निकाल कर वह अमेरिका गए वहां भी उनके करोड़ों अनुयाई थे और ओशो ने मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न मुद्राओं में योग करने की सलाह दी थी ओशो के जन्मदिन पर ओशो के पोस्टर लगाकर केक काटा गया इसके बाद ओशो के अनुयायी थिरकते हुए नजर आए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |