Dakhal News
21 January 2025समीना के परिवार वालों ने की उसके साथ मारपीट
समीना बी अपने बच्चो के साथ सीएम हाउस पहुंची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की समीना की मदद,एक मुस्लिम महिला ने भाजपा को वोट दिया तो उसके परिजनों ने न सिर्फ उसके साथ बदसलूकी की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पूरी दास्तान बताई इसके बाद शिवराज सिंह ने उन्हें हर तरह की मदद का भरोसा दिया इस विधानसभा चुनाव में समीना बी ने भाजपा को वोट दिया तो उनके परिवार के कुछ सदस्य नाराज हो गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे इन लोगों का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो इन्होने समीना बी के साथ मारपीट तक की इसके बाद समीना बी अपनेबच्चो के साथ सीएम हाउस पहुंची सीएम शिवराज ने समीना बी से चर्चा की, उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया मुख्यमंत्री ने समीना से कहा भारत के संविधान ने हमें अधिकार दिया है कि अपन किसी को भी वोट दें सकते हैं जो हमारे लिए अच्छा कर रहा है हम उसको वोट दे रहे हैं वो आपने बिल्कुल गलत नहीं किया है इसलिए मेरी आपसे मिलने की इच्छा थी आप चिंता मत करो हम आपकी पूरी चिंता करेंगे। लाड़ली बहना समीना बी ने अपने साथ हुई मारपीट की पूरी घटना की जानकारी शिवराज सिंह को दी समीना बी ने बताया कि भैया आपने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है इसलिए मैं आगे भी भाजपा को वोट दूंगी।
Dakhal News
9 December 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|