
Dakhal News

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ख़ुशी का माहौल
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है दरअसल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीते ढाई साल से लापता बाघिन टी-42 वापस लौट आयी है बाघिन की वापसी से टाइगर रिजर्व की पूरी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने लापता बाघिन टी-42 का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि ढाई साल बाद लौटी लापता बाघिन टी-42 नामक इस बाघिन को साल 2020 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सतपुड़ा में स्थानांतरित किया गया था जहां उसने पर्यटन और गैर-पर्यटन दोनों क्षेत्रों को कवर करते हुए अपना क्षेत्र स्थापित किया था वह पर्यटकों के साथ सहज थी और अक्सर उसे देखा जाता था फिर 2021 की गर्मियों में वह अचानक बिना किसी सुराग के गायब हो गई पूरे पार्क में गश्त के दौरान उसका कोई निशान नही मिला ना ही वह पार्क में लगाए गए किसी कैमरा ट्रैप में दिखाई दी अब पैदल गश्त करने वाली टीम ने अपने दौरे के दौरान बाघिन के गुर्राने की आवाज सुनी उसी दिन वनवासियों ने दोपहर बाद बाघिन के गुर्राने की आवाज फिर से सुनी फिर इसकी लोकेशन ट्रेस कर इसके फोटो और वीडियो लिए गए जिससे इसके वापस लौटने की पुष्टि हुई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |