
Dakhal News

तू मुझे मार नहीं तो मैं तुझे मार दूंगा
एक बदमाश ने एक पुलिस वाले पर कई आरोप लगाने के बाद कहा की या तो तू मुझे मार देना नहीं तो मैं तुझे मार दूंगा बदमाश ने ये धमकी सीहोर जिले के दोराहा थाना प्रमुख को दी है। कमर में पिस्टल फंसाये ये बदमाश सरेआम अपना वीडियो जारी कर पुलिस को चेलेंज कर रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इस बदमाश ने सीहोर जिले के दोराहा टीआई को गोली मारने की धमकी दी उससे पहले इसने टीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं इस बदमाश का अपने बेल्ट में पिस्टल फंसाकर धमकी भरा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है स्थानीय लोग बताते हैं इस पुलिस वाले ने बदमाश के साथियों को बेवजह परेशान कर रखा है इस वीडियों के सामने आने के बाद पुलिस इस बदमाश को तलाश रही है वहीँ पुलिस के आला अधिकारी इस टीआई के कारनामों की भी जांच करने की बात कह रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |