
Dakhal News

आठ घंटे में पकडे गए तीन आरोपी
तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलर पर गोलीबारी कर हमला किया और फरार हो गए इसके बाद पुलिस नेआठ घंटे मशक्कत करके इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है खटीमा विकासखंड के दयूरी ग्राम में आराधना ज्वेलर्स के स्वामी रमेश रस्तोगी के ऊपर कुछ अज्ञात नकाबपोशों द्वारा उनकी दुकान पर ही गोलीबारी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और नकाबपोश हमलावर मौके से फरार हो गए घायल रमेश रस्तोगी को उपचार के लिए खटीमा नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बरेली भोजीपुरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां जाते समय रास्ते में ही घायल रमेश रस्तोगी की मृत्यु हो गई कोतवाली खटीमा में तत्काल ही मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए हमारे द्वारा कुल 8 टीमों का गठन किया गया सभी ने पूरी क्षमता से कार्य करते हुए सर्वेलेंस, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के जरिए केवल 8 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया गया है बताते हैं पैसे के लेनदेन के कारण रस्तोगी को मारा है घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सूखा विक्रमजीत सिंह लखविंदर सिंह अब सीखचों मे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |