धान का पैसा अब तक नहीं मिला किसानों को

नाराज धान किसानों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

धान खरीद  का पैसा अब तक नहीं मिलने से किसान सरकार से नाराज हैं आक्रोशित किसानों ने जल्द भुगतान की मांग को लेकर प्रशस्सन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा धान खरीद का पैसा अभी तक किसानों को न दिए जाने से आक्रोशित किसानों ने किसान नेता प्रकाश तिवारी एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा तहसील परिसर में धरना दे कर जमकर नारेबाजी  की और अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कार्यवाही की मांग  की   किसानों का कहना था कि प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन सोसाइटी द्वारा अक्टूबर नवंबर माह में किसानों से लगभग 2 लाख कुंटल धान की खरीद की गई है  जिसका भुगतान जो कि लगभग 43 करोड़ रुपये बनता है में से अभी तक 1 रुपया भी किसानों को भुगतान स्वरूप नहीं मिला है   सोसाइटी के वरिष्ठ अधिकारी भी किसानों को कोई सही जवाब नहीं दे रहे हैं और ना ही उनकी बात सुनने को तैयार हैं  ऐसे में अगर किसानों का भुगतान समय रहते ना किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे किसानों के साथ धरने दे रहे विधायक भुवन कापड़ी ने भी किसानों के भुगतान को लेकर राज्य की धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 24 घंटे से लेकर 48 घंटे में किसानों का भुगतान करने का दावा करने वाली सरकार के दावे अब कहां चले गए हैं  डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीतने पर भी किसानों का भुगतान नहीं हुआ है  ऐसे में किसान अपनी जरूरत के लिए किसके आगे हाथ फैलाएगा  किसानों का ज्ञापन  लेने के बाद  उप जिलाधिकारी नेबताया कि किसान आज अपने भुगतान से संबंधित समस्या को लेकर आए हैं   उनके द्वारा दिया गया ज्ञापन हमने रिसीव कर लिया है और उचित माध्यम से मुख्यमंत्री  तक पहुंचा दिया जाएगा  जिससे कि जल्द से जल्द किसान भाइयों की फसल का भुगतान हो सके 

 

Dakhal News 6 December 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.