
Dakhal News

एड्स गंभीर महामारी के साथ आपदा भी
विश्व एड्स दिवस पर एड्स इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जनजागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान संयम और सुरक्षा - एड्स से रक्षा का सन्देश जान जान तक पहुंचाने की कोशिश की गई।सिंगरौली में विश्व एड्स दिवस पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा जनजागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को एड्स से कैसे बचाया जाए उस पर फोकस किया। आइये जागरूकता फैलाएं विश्व को एड्स मुक्त बनाएं। संयम और सुरक्षा - एड्स से रक्षा जैसे स्लोग़म रैली में नजर आये।एड्स गंभीर महामारी के साथ विश्व के लिए आपदा बनी है। क्योंकि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ इसके प्रति संयमित रहने की आवश्यकता है। नर्सिग की पढ़ाई कर रही छात्राओं के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर रैली के माध्यम से समाज में सुरक्षित रहने के लिए वैनर पोस्टर के माध्यम से स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |