
Dakhal News

जनप्रतिनिधि बोले जल्द शुरू होगा काम
सिंगरौली में लम्बे समय से क्षेत्रवासी जिला अस्पताल के पास डिवाइडर के चौड़ीकरण करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को देख जैसे तैसे जनप्रतिनिधि अब नींद से जागे हैं और आचार संहिता हटते ही डिवाइडर का चौड़ीकरण करने की बात कह रहे है। सिंगरौली जिला अस्पताल के पास मेन रोड में डिवाइडर के चौड़ीकरण करने की मांग लम्बे समय से उठ रही है। डिवाइडर चौड़ीकरण ना कराए जाने के कारण एंबुलेंस और अस्पताल की ओर आने जाने वाले मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इन सभी दिक्कतों के बावजूद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। पर अब जनप्रतिनिधि नींद से जाग चुके है और आचार संहिता के हटते ही डिवाइडर चौड़ीकरण कराए जाने की बात कह रहे है। अब देखना होगा की जनप्रतिनिधि अपने दिए हुए आश्वासन को पूरा करेंगे या फिर गहरी नींद में सो जायेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |