राख परिवहन के खिलाफ लोग करेंगे आंदोलन

NTPC गलत तरीके से कर रहा है राख परिवहन

सिंगरौली एनटीपीसी  बलियरी स्थित राखड़बांध से नियमों को  ताक  पर रखकर राख का परिवहन  कर  रहा है इससे  जनता परेशान हो रही है अगर अब भी प्रशासन नींद से नहीं जागा तो जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा  राख का परिवहन शहर के मुख्य मार्ग से भले ही  प्रतिबंधित है लेकिन NTPC  नियमों को ना मानते  हुये राख का पूरी रात भर परिवहन कर रहा है जिसमे खुले वाहनों से हो रहे राख परिवहन के कारण सड़कों पर राख बिखर जाती है और सारा शहर राखमयी हो जाता है नगर निगम का अमला घण्टो साफ सफाई कर राख को हटाता है इस संबंध में कई बार शिकायते भी हुयीं  आश्वासन भी मिला परन्तु कोई कार्यवाही अब तक देखने को नहीं मिली  जिस कारण राख परिवहनकर्ताओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं बताया जा रहा है कि रख परिवहन से परिवहन कर्ताओं को मोटी कमाई हो रही है और उससे कहीं ना कहीं एनटीपीसी के अधिकारी व अन्य लोग भी  अपनी  बख्शीश ले रहे हैं बैढ़न बीजपुर मुख्य मार्ग पर गनियारी में पूरी रात किये गये राख के परिवहन से कई ट्राली राख सड़क पर बिखर गयी   इसकी सूचना पार्षद गौरी गुप्ता को दी  पार्षद गौरी गुप्ता व उनके पति अर्जुन दास गुप्ता ने सड़क का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया इस दौरान स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की जब राखड़ के लिए मार्ग निर्धारित है तो मेन रोड से भारी वाहनों को क्यों निकाला जा रहा है। 

Dakhal News 29 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.