बैलेट पेपर से छेड़छाड़,नोडल अधिकारी सस्पेंड

 कांग्रेस ने बालाघाट कलेक्टर पर उठाये सवाल, बालाघाट में वीडियो वायरल होने पर शिकायत, चुनाव आयोग ने दिए मामले की जांच के आदेश

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बालाघाट के  स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का कथित वीडियो सामने आया। इसमें कुछ कर्मचारी मत पत्रों को इकट्‌ठा करते दिख रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है और इस ममले कीजांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस ने इस मामले में कलेक्टर को कटघरे में खड़ा किया है। बालाघाट के इस वीडियो को बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का मामला बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ कर्मचारी मत पत्रों को इकट्‌ठा करते दिख रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है   इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कहा  बालाघाट कलेक्टर निर्वाचन को कलंकित कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा  बालाघाट जिले के कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा ने 27 नवंबर को ही स्ट्रांग रूम खुलवाकर बिना अभ्यर्थियों को सूचना दिए डाक मतपत्रों की पेटियां खोल दी। कांग्रेस ने कहा अंतिम साँसें गिनती शिवराज सरकार और सरकार की अंधभक्ति में लीन कलेक्टर लोकतंत्र के लिये बड़ा ख़तरा हैं। कांग्रेस  ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित करने एवं स्ट्रांग रूम से पोस्टल बैलेट निकालकर उसमें हेराफेरी करने की जाँच कराने हेतु चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा हैं। कांग्रेस ने कहा चुनाव आयोग को निर्वाचन की निष्पक्षता बरकरार रखने के लिये बालाघाट कलेक्टर के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। वहीँ इस मसले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इस मामले पर कांग्रेस आक्रामक है। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सतर्क और चौकन्ना रहे। बीजेपी की करारी हार से बौखलाई चोरी की ये सरकार और कुछ सरकारी और दलाल वोट चुराने की फ़िराक़ मे हैं। 

Dakhal News 28 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.