
Dakhal News

लोगों में ख़ुशी और उत्साह का माहौल
झनकईया में लगने वाले वार्षिक गंगा दशहरा मेला का आगाज हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने एक वृद्ध महिला के हाथों फीता कटवाकर मेले का शुभारम्भ किया। सीमांत खटीमा विधानसभा के झनकईया क्षेत्र में लगने वाले वार्षिक गंगा दशहरा मेले का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने एक वृद्ध महिला के हाथों फीता कटवाकर किया। इस दौरान गीता धामी ने मेले में घूमकर आनंद लिया और जलेबियों का स्वाद भी चखा। साथ ही मेले में खरीदारी भी की गीता धामी ने सभी लोगों को गंगा दशहरा मेले की शुभकामनाएं दी। गीता धामी ने कहा गंगा दशहरा मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस मेले से भारत और नेपाल के संबंध मजबूत होते है। मेले में आने वाले लोगों के लिए व्यवस्थाओं का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है। मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल बोरा ने कहा कि मेले में सभी व्यवस्थाएं सही चल रही हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |