
Dakhal News

जानिए किसने कहा '3 इडियट्स' से 100 गुना बेहतर है 'डंकी'
बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार शाहरुख खान और जाने-माने एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली है। फिल्म 'डंकी' को लेकर अभी तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना 'लुट पुट गया' रिलीज हुआ था। यह गाना अभी तक काफी फैंस को पसंद आ रहा है। इसी बिच कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक बयान दिया है। जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर चर्चा काफी तेज़ हो गई है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू की फ्रेश जोड़ी के साथ राजकुमार हिरानी अपनी नई फिल्म 'डंकी' को फैंस के बिच जल्द लाने वाले हैं। ये फिल्म रिलीज़ होने से पहले काफी ज़्यादा सुर्खियों में है। हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा शाहरुख़ की फिल्म 'डंकी' को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश छाबड़ा राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' को लोग सालों साल याद रखेंगे। उन्होंने आगे कहा, 'आपको आमिर खान की '3 इडियट्स' पसंद आई थी, तो ये फिल्म उससे 100 गुना ज्यादा बेहतर है। मैंने जब-जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है में तब-तब रोया हूँ। फिर आगे उन्होंने कहा, ये फिल्म बॉक्सऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ देगी। इस फिल्म के हर सीन को आप दिल से फील करेँगे।मुकेश छाबड़ा ने तो अपना बयान दे दिया है। अब देखने की बात ये है की क्या जनता शाहरुख़ की फिल्म को इतना प्यार दे पायेगी या नहीं ? ये बात तो आपको फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |