
Dakhal News

सलमान खान संग की फोटो शेयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और सुपरस्टार सलमान खान की 'टाइगर 3' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अभी हाल ही में फिल्म की सक्सेस पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया था। इसके बाद फिल्म की स्टार कास्ट को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी बधाई देते हुए नजर आए। इसी कड़ी में 'गदर 2 (Gadar 2)' सनी देओल (Sunny Deol) ने भी सलमान खान को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के बधाई दी है। सलमान खान, इमरान हाशामी और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रखा है। फिल्म ने कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म के हिट होने के बाद सनी देओल ने 'टाइगर 3' स्टार सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है 'जीत गए'। सनी देओल और सलमान खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्टर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। कोई सलमान खान की तारीफ करता दिखा, तो किसी को सनी देओल का लुक काफी पसंद आया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |