Dakhal News
ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध
बकुलिया ग्राम में निर्माणधीन सड़क की गुणवत्ता में कमी को लेकर ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक भुवन कापड़ी भी मौके पर पहुंचे भुवन कापड़ी ने कहा कि ग्रामीणों की जागरूकता के चलते सड़क में लीपा पोती नहीं हो पाई अब यहाँ दोबारा सड़क बनाने का काम किया जायेगा अक्सर ठेकेदार, अधिकारी और जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण के नाम पर बड़े बड़े घोटाले कर देते है पर अगर ग्रामीण जागरूक हो तो इन सब घोटालों को रोका जा सकता है खटीमा विधानसभा क्षेत्र की बकुलिया ग्राम सभा में सड़क निर्माण का काम चल रहा है जिसकी गुणवत्ता से खिलवाड़ हो रहा था सड़क में 20 मिलीमीटर डामर डाला जाना है पर यहां केवल 5 से 10 मिलीमीटर डामर ही डाला जा रहा है जो की मानक से बहुत कम है ऐसे में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया जिसके बाद स्थानीय विधायक भुवन कापड़ी और पूर्व प्रधान पप्पू भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि कई जगह से सड़क उखड़ने की शिकायत मिली ग्रामीणों की जागरूकता के चलते सड़क में लीपा पोती नहीं हो पाई अब यहाँ दोबारा सड़क का काम किया जायेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |