Dakhal News
11 December 2024भव्य रूप से मना छठ का त्यौहार
छठ के मौके पर व्रती महिलाओ ने 36 घण्टे का कठिन निर्जला व्रत शुरू कर सूर्य को नमन किया और आज छठ मईया से संसार और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की इस समय लोक आस्था के पर्व छठ की धूम है। छठ पर्व के अवसर पर लालकुआँ के एक दर्जन घाटो पर छठ पूजा का आयोजन किया गया रेलवे कॉलोनी, 25 एकड़ कॉलोनी, वार्ड नंबर एक, बंगाली कॉलोनी, बजरी कम्पनी, न्यू कॉलोनी, वर्मा कॉलोनी सहित करीब एक दर्जन छठ पूजा स्थलों पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए भव्य रूप से छठ का त्यौहार मनाया छठ पर्व को लोक आस्था का महापर्व भी कहा जाता है नहाये खाये से शुरू हुए महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद खाकर व्रती महिलाओ ने 36 घण्टे का कठिन निर्जला व्रत शुरू किया और छठ मईया से संसार और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हुए सुबह जल कुंड में खड़े होकर र्य को दूध से अधर्य देने के बाद व्रत समाप्त किया इस दौरान छठ पूजा समिति द्वारा पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
Dakhal News
20 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|