Dakhal News
11 October 2024गुप्ता और पाठक में चले लातें और डंडे
चुनावी रंजिश को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए मुंहवाद से हुई शुरुवात लाठी डंडों तक पहुंच गई इस झगडे में गुप्ता व पाठक परिवार के छह लोग घायल हुये हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम जरमोहरा का है जहां पर चुनावी रंजिश को लेकर गुप्ता परिवार व पाठक परिवार के बीच विवाद हुआ और दोनों परिवारों के बीच जमकर लात घूंसे और डंडे चले जिसमें दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं घटना के बाद दोनों पक्ष अमरपाटन थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई पीड़ित प्रेमलाल गुप्ता की माने तो वह बाजार गए हुए थे इसी दौरान परिजनों द्वारा उन्हें फोन लगाया कि ललन पाठक व अन्य लोगों द्वारा उनके साथ गाली-गलौज की जा रही है जब प्रेमलाल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ललन पाठक को समझाइश दी इसके बाद ललन पाठक अपने रिश्तेदारों को लेकर दोबारा प्रेमलाल के घर गए जहां पर आनंद लाल गुप्ता , बृजेश गुप्ता ,विकास गुप्ता व आकाश गुप्ता से ललन पाठक व उनके साथियों द्वारा मारपीट शुरू कर दी और उन्हें डंडे से हमला कर घायल कर दिया इसके बाद गुप्ता परिवार ललन पाठक के घर पहुंचा था जहां पर उनके ऊपर भी लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर अमरपाटन थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जहां शुरू कर दी है।
Dakhal News
20 November 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|