Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों में जश्न
आज पीसीसी चीफ कमलनाथ का जन्मदिन है। कमलनाथ आज 77 साल के हो गए है। कमलनाथ के निवास पर सुबह से बधाई देने के लिए कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लगा हुआ है। लगातार जश्न की तस्वीरें भी कांग्रेस के खेमे से सामने आ रही है। राजनीति के मुख्य प्रतिद्वंदी शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ को बधाई दी है। सीएम शिवराज ने X पर लिखा कि माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। भगवान महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं। 'पीसीसी चीफ कमलनाथ आज अपना 77 वां जन्मदिन मना रहे है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कमलनाथ के चाहने वाले जश्न में डूबे हुए है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर सुबह से लोगों का ताँता लगा हुआ है जो उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने पहुँच रहे हैं | कांग्रेस कार्यकर्ता तो जन्मदिन के साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं भी देने लगे है। कमलनाथ के लिए जन्मदिन का खास तोहफा कांग्रेस की जीत का ही होगा। नतीजा क्या होता है यह तीन दिसंबर को सामने आएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |