
Dakhal News

200 करोड़ी होने से इतना दूर है फिल्म
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की रिलीज को पांच दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है और जिसके चलते फिल्म ने पांच दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाया है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने शुरुआती तीन दिनों में अच्छी कमाई की है और फिर चौथे-पांचवे दिन कलेक्शन में गिरावट हुई है। अब फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने पांचवे दिन कितनी कमाई की और अब तक कितना कलेक्शन हो गया है।सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' बीते रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त तरह से आगे बढ़ रही है। हालांकि, फिल्म 'टाइगर 3' की कमाई में बीते दो दिनों में गिरावट देखने को मिली है। फिल्म के पांच दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले दिन 43 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 58 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 43.50 करोड़ रुपये, चौथे दिन 20.50 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस तरह से सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने अब तक 183 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म ने तमिल और तेलुगू भाषा में पांच दिनों में 5.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह से फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने से मात्र 17 करोड़ रुपये पीछे है। मेकर्स को उम्मीद है छठे दिन फिल्म 200 करोड़ी हो जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |