
Dakhal News

कांग्रेस प्रत्याशी ने वायरल कॉल को बताया फ़र्ज़ी
चुनाव से ठीक पहले अमरपाटन में वायरल होते ऑडियो कॉल ने सियासत में भूचाल ला दिया है। वायरल होते ऑडियो कॉल में एक शख्स दूसरे समाज के व्यक्ति को केवल इसलिए डराता, धमकाता है क्योंकि उसने भाजपा प्रत्याशी को माला पहनाई। अब इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र कुमार सिंह ने वायरल ऑडियो कॉल को फर्जी बताया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। यह पूरा मामला अमरपाटन का है। जहां एक वायरल ऑडियो कॉल ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। वायरल होते ऑडियो कॉल में एक ठाकुर समाज का व्यक्ति कुशवाहा समाज के शख्स को डराता है धमकाता है और भद्दी भद्दी गालियां देता है। ऑडियो कॉल में उस शख्स को केवल इसलिए डराया धमकाया जा रहा है क्योंकि उसने भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल के गले में माला पहनाई ऑडियो कॉल वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह भी एक्शन में आए और अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने जा पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह ऑडियो कॉल फर्जी है। इसमें जो दो लोग आपस में बात कर रहे हैं यह नकली लोग हैं। फेक ऑडियो कॉल केवल इसलिए वायरल किया जा रहा है ताकि ठाकुर समाज और कुशवाहा समाज के बीच विवाद पैदा किया जा सके। इस पूरे मामले में एसडीओपी राजीव पाठक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जो भी लोग इस कॉल को फॉरवर्ड कर रहे हैं आगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |