Patrakar Vandana Singh
आबादी में लग रहे मोबाईल टावर से जनता नाराज
रात के अँधेरे में गुपचुप मोबाइल टॉवर लगा रहे लोगों का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया और मोबाइल टॉवर को आबादी से दूर लगाने की बात कही। लोगों का कहना हे ऐसे टॉवर से बीमारी फ़ैलन का खतरा बना रहता है। डोईवाला के चांदमारी क्षेत्र में लग रहे मोबाईल टावर को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा तब फुट पड़ा जब मोबाईल टावर लगा रही कम्पनी चोरी छिपे रात को कार्य करके टावर को खड़ा कर रही थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी उन्होंने विरोध शुरू कर दिया और मांग की टावर को आबादी क्षेत्र से हटा कर कही अन्य स्थान पर लगाया जाये। लोगो का कहना हे कि इस प्रकार के टावर से जाने अनजाने अनेक प्रकार कि बिमारी उत्पन होती हैं टावर को लगवा रहे भूमि मालिक का कहना है की हम गांव वालों के साथ है अगर ये नहीं चाहते की टावर लगे तो हम नहीं लगवाएंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |