Dakhal News
21 January 2025
भक्तजनो का उमड़ रहा सैलाब
चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय दीपावली मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु पवित्र नदी मंदाकिनी के घाट पर स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय दीपावली मेले में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। लाखों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु पवित्र नदी मंदाकिनी के घाट पर स्नान कर कामदगिरि की परिक्रमा कर रहे है। हनुमान मंदिर राम मोहल्ला चित्रकूट के पुजारी बताते हैं कि वनवास के दौरान चित्रकूट में प्रभु श्रीराम ने 11 साल 11 माह 28 दिन गुजारे। जो भी श्रद्धालु यहाँ आकर कामदगिरि पर्वत को देखता है और प्रार्थना करता है। उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है। नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मेले में मौजूद हैं और सभी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। आने वाले समय में भक्तों की और भीड़ बढ़ेगी।
Dakhal News
14 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|