
Dakhal News

जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में माँगा वोट
भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे है। भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं का साथ सबनानी को मिल रहा है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी भगवानदास सबनानी के समर्थन में जनसंपर्क किया और सबनानी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। भोपाल की दक्षिण पश्चिम सीट से भाजपा उम्मीदवार भगवान दास सबनानी भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा के निवास पहुंचे। इस मौके पर रामेश्वर शर्मा और उनके परिवार ने सबनानी का स्वागत किया और उनके समर्थन में जनसंपर्क किया। आपको बता दे कि हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा दक्षिण पश्चिम विधानसभा की पत्रकार कॉलोनी में रहते है। तो वहीं दक्षिण पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार भगवानदास सबनानी हुजूर विधानसभा की पंचवटी कॉलोनी के निवासी है। ऐसे में दोनों का एक दुसरे के पक्ष में वोट मांगना फायदा पहुंचाएगा या नहीं यह तो मतगणना के दिन ही पता लगेगा। हालांकि लोगों को दोनों नेताओं की जुगलबंदी खासी पसंद आ रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |