
Dakhal News

रिलीज से पहले बीके इतने टिकट
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ की मूवी 'टाइगर 3' की रिलीज को 2 दिन बाकी हैं। फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज होने से पहले काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस को इस फिल्म का काफी समय से इंतज़ार है। एक बार फिर सलमान और कटरीना एक साथ फिल्म में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग पिछले कई दिनों से खुली हुई है। इस फिल्म के एडवांस बुकिंग को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के ओपनिंग डे के दिन यानी रविवार के लिए अब तक 1.53 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। जहां पीवीआरआइनॉक्स के 1.25 लाख टिकट बिक चुके हैं तो वहीं सिनेपोलिस के 28,000 टिकट बिके हैं। वहीं सोमवार यानी 13 नवंबर के लिए 'टाइगर 3' के अब तक 64 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि सलमान खान की फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |