महादेव एप के प्रमोटर शुभम सोनी का खुलासा

भूपेश बघेल की भूमिका संदिग्ध,भाजपा हमलावर

महादेव एप  के प्रमोटर शुभम सोनी ने सनसनीखेज  खुलासा किया है इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका को भाजपा ने  संदिग्ध बताया और उन पर जोरदार हमला बोला। ऑनलाइन सट्टा महादेव एप  सहित  22 सट्टा एप्लीकेशन पर रोक लगाई गई है इनके  गैर कानूनी संचालन का खुलासा हुआ है छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल आरोपी भीम सिंह यादव और असीम दास को लेकर   जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा खुलासा किया ऐसे में भारतीय जनता पार्टी नेऑनलाइन सटटा एप  के  प्रमोटर्स शुभम सोनी का वीडियो जारी कर सनसनीखेज खुलासा किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव  सट्टा एप के जरिये अकुत कमाई का जरिया निकाला सट्टा एप  508 करोड़ का मामला नहीं 5000 करोड़ से भी बड़े उगाही का काला साम्राज्य है जिसके जरिए छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा गया है भाजपा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शुभम सोनी को छत्तीसगढ़ सरकार ने ही दुबई भेजकर सट्टे का कारोबार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गौरतलब है  की शुभम सोनी महादेव एप का प्रमोटर है यह वह व्यक्ति है जिसको ईडी ने समन जारी किया मगर वह उपस्थित नहीं हुआ  शुभम सोनी ने अब अपना वीडियो भेज कर इसे मीडिया के सामने वायरल कर दिया वीडियो में शुभम सोनी जो कह रहा है उस हिसाब से छत्तीसगढ़ सरकार की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध हो गई है जिस वर्मा का बार-बार नाम आ रहा है उसे छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य  स लाहकार विनोद वर्मा बताया जा रहा है शुभम सोनी के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा के माध्यम से सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की उनके कहने पर सौरभ चंद्राकर रवि उत्पल को पार्टनर बनाया। 

Dakhal News 7 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.