Dakhal News
21 January 2025लोगो ने बताया ईश्वर का चमत्कार
आस्था और अंधविश्वास के बीच एक महीन लकीर होती है उत्तराखंड के खटीमा से आ रही तस्वीरें बताती है कि अंधविश्वास फैलते देर नहीं लगती खटीमा में एक ख़राब पड़े नल से अचानक पानी निकलने लगा जिसके बाद लोगो ने इसे ईश्वर का चमत्कार बताया और दूर दूर से लोग इस पानी को पीने के लिए आने लगे दावा तो यह तक किया जा रहा है कि इस पानी को पीने से लोगों की बीमारियां ठीक हो रही हैं बीती रात नेपाल में भूकंप के झटके आये वहीँ भारत के भी कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए भूकंप के झटको से कई जगह दहशत फ़ैल गई और लोग अपने घरो से बाहर निकल आये खटीमा के कंचनपुरी ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग घर से बहार निकले तो उन्होंने देखा की सालों से ख़राब पड़े नल में पानी आ रहा है लोगों ने इसे ईश्वर का चमत्कार बताना शुरू कर दिया जैसे ही यह खबर फैली तो दूर दूर से लोग नल का पानी पीने कंचनपुरी पहुँचने लगे लोगों ने दावा किया कि इस पानी को पीने या इससे नहाने से लोगों की बीमारियां ठीक हो रही है। वहीं स्थानीय निवासी नदीम अहमद ने इसे अल्लाह का करिश्मा बताते कहा कि नल को कई बार ठीक करने का प्रयास किया गया तब इसमें पानी नहीं आया अब इसमें अचानक पानी आना शुरू हो गया है।
Dakhal News
4 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|